Hindi, asked by isha6112002, 1 year ago

सूरदास के पद में 'तिनहिं लै सैपौ' में किसकी ओर संकेत किया गया हैं?​

Answers

Answered by shishir303
8

सूरदास के पद में 'तिनहिं लै सैपौ' में गोपियों ने उद्धव से उन लोगों की ओर संकेत किया है, जिनके मन में श्रीकृष्ण के प्रति कोई भक्ति और अनुराग नहीं है। गोपियां उद्धव से कहती हैं अपना यह योग एवं ज्ञान का संदेश उन लोगों को दें, जो श्रीकृष्ण से प्रेम नहीं करते, जिनके मन में प्रेम नहीं बसा है, जो भक्ति में अनुरक्त नहीं है। ऐसे लोगों के लिए ही यह योग एवं ज्ञान का संदेश जाकर दें। हमारे लिए तुम्हारे लिए योग एवं ज्ञान का संदेश किसी काम का नहीं है, क्योंकि हम पहले से ही श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम से भरी हुई हैं।

Similar questions