सूरदास द्वारा रचित पदों के आधार पर गोपियों के वर्क चातुर्य की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए
Answers
उत्तर:-
गोपियों का श्री कृष्ण के प्रति एकनिष्ठ प्रेम है। श्रीकृष्ण के परम मित्र उद्धव उन्हें ज्ञान और योग का संदेश देते हैं। गोपियाँ अपने वाक्-चातुर्य से उन्हें परास्त कर देती हैं। उनके वाक्-चातुर्य की कुछ विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
(i) सरलता- गोपियों का हृदय सरल है और वे अपने सरल हृदय से योग का खंडन करती हुई श्रीकृष्ण के प्रति अपना अनन्य प्रेम प्रकट करती है।
(ii) सहजता और स्पष्टता- गोपियाँ बहुत ही सहज एवं स्पष्ट शब्दों में उद्धव के द्वारा दिए गए योग संदेश को कड़वी ककड़ी तथा रोग की भांति बताती हैं।
(iii) तार्किकता- गोपियाँ तर्को द्वारा योग का खंडन कर प्रेम के महत्त्व को स्पष्ट करती हैं।
(iv) व्यंग्यात्मकता- गोपियों को उद्धव द्वारा दिए गए योग संदेश पर उद्धव को ‘बड़भागी' कहकर उन पर व्यंग्य करती हैं। यहाँ तक कि वे श्रीकृष्ण को भी अपने व्यंग्य का आधार बनाती हैं।
Explanation:
jai shree ram ( जय श्री राम)