Hindi, asked by marionoffcourse, 1 year ago

सी.सी.ई. नशक्षा-पद्धनि सिाप्त हनिे पर छात्र और अध्यापक के बीच हनिे वािी बािचीि कन
सोंवार्द रूप िें िर्भर् 50 शब्नोंिें निखखए |

Answers

Answered by mahfoozfarhan4
1

चेकलिस्ट कैसे भरें* ......

_*हिन्दी/अंग्रेजी/गणित*_

सबसे पहले समूह बना लें ।

समूह 1 कक्षा स्तर के बच्चे, समूह 2 कक्षा से निम्न स्तर के बच्चे। चेकलिस्ट भरते समय ध्यान रखें कि बच्चों के रोल नंबर क्या है इसके लिए हम एक यह भी काम कर सकते हैं कि कक्षा स्तर के बच्चे हैं उनके रोल नंबर नीले पेन से और निम्न स्तर के बच्चे हैं उनके रोल नंबर लाल पेन से अंकित कर सकते हैं।

चेक लिस्ट भरने दक्षताएं /अधिगम/उपसूचक समूह एक के बच्चों की भरी जाएगी ।

समूह दो निम्न स्तर के बच्चों की दक्षताएं जिनको बुनियादी दक्षताएं कहते हैं उन्हें कक्षा स्तर के अनुरूप ही भरी जाएगी ।

जैसे - कक्षा 5 में 10 छात्र-छात्राएं हैं, उनमें से 5 छात्र कक्षा स्तर के और तीन छात्र कक्षा 4 के स्तर के और दो छात्र कक्षा तीन के स्तर के हैं इसमें कक्षा 5 के स्तर के बच्चे चेक लिस्ट में भरे जाएंगे जबकि कक्षा 5 के तुरंत बाद कक्षा स्तरानुसार बुनियादी दक्षताएं दी हुई है वहां कक्षा 4 और कक्षा तीन के बच्चों की भरी जाएगी । जो कि टर्म की समाप्ति पर भरी जाती है।

चेकलिस्ट मासिक भरी जानी है, चेक लिस्ट में प्रथम महीने में जो हमने पाठ योजना बनाई है उसमें उद्देश्य लिए हैं और उद्देश्यों का कार्यपत्रक, पाक्षिक और मासिक पेपर लिया है, उनमें हमें कितने सूचक, उपसूचक और अधिगम क्षेत्रों में सफलता मिली । उनको चेकलिस्ट लिस्ट में भरा जाना है।

चेकलिस्ट भरने के तुरंत बाद योगात्मक आकलन जिसमें टर्म- 1,2,3,4 दिये हुए हैं, उनमें भी ऐसे ही भरें जिससे कोई गलती की संभावना नहीं रहे।

*पर्यावरण में समूह –1 ही होता है। इसलिए चेकलिस्ट के प्रथम पेज पर समूह 1 में ही रोल नम्बर भरें।*

*समूह 2 रिक्त रहेगा।*

*सीसीई राजस्थान*

व्हाट्सएप से साभार

Answered by ans81
2
HEY MATE HERE IS YOUR ANSWER IN ATTACHMENT mark as brainliest
Attachments:
Similar questions