सोसाइटी मेंपाका के सुधार केशलए शवकास प्राशधकरण को पत्र
Answers
Explanation:
मार्क्सवाद की विशेषताएं
•मार्क्सवाद पूंजीवाद के विरूद्ध एक प्रतिक्रिया है।
•मार्क्सवाद पूंजीवादी व्यवस्था को समाप्त करने के लिये हिंसात्मक साधनो का प्रयागे करता है।
•मार्क्सवाद प्रजातांत्रीय संस्था को पूंजीपतियो की संस्था मानते है जो उनके हित के लिये और श्रमिको के शोषण के लिए बना गयी है।
दिनांक: 10 जून, 20२१
सेवा में,
शवकास प्राशधकरण,
विषय: सोसाइटी के सुधार हेतु विनंती पत्र।
माननीय महोदय,
मैं नवनीत राना सोसाइटी के विकास के मुद्दे पर प्रकाश डालने के लिए आप को पत्र लिख रही हूं। हमारी सोसाइटी मैं विकास करवाना बहुत आवश्यक है ।सोसाइटी में कुछ भी सुधार अब तक हुए नहीं है इसके कारण सोसाइटी के नागरिकों को और रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए सोसाइटी का रहवासी होने के नाते मैं आपसे विनती करती हूं कि आप कृपया इस मुद्दे पर गौर फरमाएं और हमारी सोसाइटी की विकास का काम हाथ मे ले । आपके उठाए हुए कदम का इंतजार रहेगा ।
आपकी आज्ञाकारी,
नवनीत राना,
रामनगर ,
सरस्वती सोसायटी
अमरावती।