Hindi, asked by Zaididrisi357, 3 months ago

संस्कारित श्रम के महत्व विषय पर अपने विचार लिखो somat​

Answers

Answered by vasimvj27
2

Answer:

जिस व्यक्ति ने परिश्रम के बल पर आगे बढ़ने की चेष्टा की, वह निरंतर आगे बढ़ा । मानव-जीवन की उन्नति का मुख्य साधन परिश्रम है । जो मनुष्य जितना अधिक परिश्रम करता है, उसे जीवन में उतनी ही अधिक सफलता मिलती है । जीवन में श्रम का अत्यधिक महत्त्व है ।

Answered by tanuaarav954
2

Answer:

जीवन में श्रम का अत्यधिक महत्त्व है । परिश्रमी व्यक्ति कै लिए कोई कार्य कठिन नहीं । इसी परिश्रम के बल पर मनुष्य ने प्रकृति को चुनौती दी है- समुद्र लाँघ लिया, पहाड़ की दुर्गम चोटियों पर वह चढ़ गया, आकाश का कोई कोना आज उसकी पहुँच से बाहर नहीं । दैवेन देयमिति का पुरुषा: वदन्ति ।”

Similar questions