संस्कृति एक ऐसी परंपरा है,जिसे लक्षणों से तो हम जान सकते है,किंतु उसकी परिभाषा नहीं दे सकते। कुछ अंशोे वह सभ्यता से एक भिन्न गुण है । अंग्रेजी मे कहावत है कि सभ्यता वह धरोहर है जो हमारे पास है।संस्कृति वह गुण है जो हममे व्याप्त है। महल,सडक.मेट्रो .हवाई जहाज.इमारतें.पोशाक और अच्छा भोजन तथा इनके समान सारी अन्य वस्तुएँ.संस्कृति नहीं सभ्यता के सामान है। मगर पोषाक पहनने और भोजन बनाने से लेकर खाने मे जो कला है.वह संस्कृति का ही रूप है।प्राचीन भारत मे ऋषिगण जंगलो मे रहते थे।वहाँ वे कोठी और महल बनाकर नहीं रहते थे। घास-फूस की झोंपडियो मे रहना.जंगल के जीवों से मैत्री और प्रेम करना.पत्तों पर खाना खाना यही उनका जीवन था।
Answers
Answered by
0
Answer:
You are right
Explanation:
Similar questions