संस्कृत के प्रसिद्ध नाटककार और उनके दो दो नाटकों के नाम लिखिए
Answers
Answered by
5
कालिदास का जीवन परिचय :
कालिदास संस्कृत भाषा के सबसे महान कवि और नाटककार थे। कालिदास का जनम पहली से तीसरी शताब्दी के बीच ईसl पूर्व( 150 वर्ष ईसा पूर्व) माना जाता है l महाकवि कालिदास जी संस्कृत के महान कवि कहे जाते हैं|l महाकवि कालिदास चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के समकालीन माने जाते हैं l उनके के नाटकों के समतुल्य माने जाते हैं।छठी शताब्दी ई० के अंतिम चरण में इनकी स्थिति मानी जाती है।
कालिदास के रचनाए निम्नलिखित है l
1) रघुवंश
2) मेघदूत l
Note: अभिज्ञानशाकुंतलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है।
Note: मेघदूतम् कालिदास की सर्वश्रेष्ठ रचना है , जिसमें कवि की कल्पनाशक्ति सर्वोत्कृष्ट को प्रस्तुत किया गया है l
धन्यवाद!
नया साल मुबारक हो !
आपक दिन शुभ हो l
Similar questions