Social Sciences, asked by s12906asriya22789, 8 months ago

संस्कृते कति पुरुषाः भवन्ति ? ( संस्कृत में कितने पुरुष होते है|) *

1 point

5

4

3

Answers

Answered by bhatiamona
5

सही उत्तर है,

3

व्याख्या :

संस्कृत में तीन (3) पुरुष होते हैं।

  1. प्रथम पुरुष
  2. मध्यम पुरुष
  3. उत्तम पुरुष

प्रथम पुरुष वो पुरुष होता है, जिसके बारे में बात की जाती है अर्थात जब दो व्यक्तियों के बीच वार्तालाप होता है तो तीसरे के विषय में बात करने पर वह तीसरा व्यक्ति प्रथम पुरुष होता है। जैसे भवान्, भवती, बालक:, बालिका, स:, सा इत्यादि।

मध्यम पुरुष व पुरुष है, जिसमें से बात की जाती है। जैसे त्वं, युवां, यूयमं इत्यादि।

उत्तम पुरुष बात करने वाला कर्ता होता है, जो सामने वाले से बात कर रहा है। उत्तम पुरुष वह है, जो स्वयं बात कर रहा है। जैसे मम्, अहम्, आवां, वयं इत्यादि।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

संस्कृते कति पुरुषाः भवन्ति ?

उत्तर है तीन

Similar questions