English, asked by manishpatidar628, 5 months ago

संस्कृत मे निबंध
golf essay in Sanskrit

Answers

Answered by varshahole1212
2

Answer:

स्कूल में संस्कृत श्लोक अंताक्षरी, लघुभाष्यम (छोटा भाषण) और 'आदि शंकराचार्य', 'मुद्राराक्षस' जैसी संस्कृत की लघु फ़िल्में दिखाना - ये सब सुझाव शामिल हैं सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के स्कूलों को भेजे सर्क्युलर में.

सीबीएसई ने एक सर्क्युलर जारी कर स्कूलों को सात अगस्त से 13 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह के तौर पर मनाने का सुझाव दिया है.

इसमें छात्रों से आग्रह किया गया है कि वो अपनी तकनीक से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल कर संस्कृत में कम्प्यूटर ऐप्स और गेम्स भी बनाएं.

लेकिन संस्कृत की ओर अचानक सीबीएसई का ध्यान केंद्रित होने से तमिल पार्टियां नाराज़ हैं.

एमडीएमके नेता वायको ने कहा है, “एक भाषा को तवज्जो देने से भारत की अखंडता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.”

डीएमके, एमडीएमके और पीएमके नेताओं ने तमिल समेत अन्य भाषाओं के लिए भी ऐसे आयोजनों की मांग करते हुए इस कदम को, ‘नई सरकार द्वारा कट्टरपंथी हिंदू विचारधारा को बढ़ावा’ देने वाला बताया है.

Similar questions