Hindi, asked by Gopal90444, 11 months ago

संस्कृति और सभ्यता में क्या अंतर है?​

Answers

Answered by Anonymous
11

hey friend here is ur answer

,,

,,

संस्कृति’ शब्द संस्कृत भाषा की धातु ‘कृ’ और ‘विकृति’। जब ‘प्रकृत’ या कच्चा माल परिष्कृत किया जाता है तो यह संस्कृत हो जाता है और जब यह बिगड़ जाता है तो ‘विकृत’ हो जाता है। अंग्रेजी में संस्कृति के लिये 'कल्चर' शब्द प्रयोग किया जाता है जो लैटिन भाषा के ‘कल्ट या कल्टस’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है जीतना, विकसित करना या परिष्कृत करना और पूजा करना।

सभ्यता : मनुष्य स्वभावतः प्रगतिशील प्राणी है। यह बुद्धि के प्रयोग से अपने चारों ओर की प्राकृतिक परिस्थिति को निरन्तर सुधारता और उन्नत करता रहता है। ऐसी प्रत्येक जीवन-पद्धति, रीति-रिवाज रहन-सहन आचार-विचार नवीन अनुसन्धान और आविष्कार, जिससे मनुष्य पशुओं और जंगलियों के दर्जे से ऊँचा उठता है तथा सभ्य बनता है, सभ्यता और संस्कृति का अंग है। सभ्यता (Civilization)


Gopal90444: Explain in Short Simple Language Please
Similar questions