--संस्कृत सॉन्ग संस्कृत शब्द लिखो भोला
Answers
Answer:
भाई संस्कृत का सान्ग तो नहीं आता है
आज हिमालय के मस्तक पर चीन हमें ललकार रहा दुनिया भर में मौत बाट कर बेशर्मी से नाच रहा…....(2)
खुद चीनी समर्थक छिपे हुए गद्दारों को सेना तुमको कसम देश की गोली मारो सारों को यह जयचंद ही शर्म बेचकर बिल्कुल नहीं ले जाते हैं गुण -गान मां के गाकर रोटी भारत के खाते हैं ।
आज हिमालय के मस्तक पर चीन हमें ललकार रहा दुनिया भर में मौत बांट कर बेशर्मी से नाच रहा........(2)
हम धर्म के रहे पुजारी हमारा इतिहास यही किंतु अगर कोई छेड़े तो दे दे तुरंत जवाब सही
आज हिमालय के मस्तक पर चीन हमें ललकार रहा दुनिया भर में मौत बांट कर बेशर्मी से नाच रहा…………(2)
युद्ध अगर थोपा हम पर तो ईट से ईट बजा देंगे जय मां भवानी की करके हम पूरा चीन हिला देंगे।
वन्दे मातरम्
चीन ने पूरी दुनिया मौत फैलाई है
चीन आज हिमालय की पहाड़ी पर से हमारे भारत देश को युद्ध के लिए ललकार रहा है।
यह एक गाना है।