संस्कृत दिवस कदा योज्यते- *
दीपावली अवसरे
रक्षाबंधनावसरे
होली अवसरे
गणतंत्रदिवस अवसरे
Answers
Answered by
0
उचित उत्तरम्...
➲ रक्षाबंधनावसरे
प्रतिवर्षे श्रावण पूर्णिमा दिवसे इति दिनं संस्कृतदिवस योज्यते।
➲ हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रावण पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है।
✎... 1969 को पहली बार भारत सरकार द्वारा पहली बार संस्कृत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इस वर्ष 2021 में संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा यानि 22 अगस्त मनाया गया।
संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। संस्कृत में रचित ग्रंथ विश्व के प्राचीनतम ग्रंथ हैं। ऋग्वेद जो विश्व का सबसे प्राचीनतम ग्रंथ माना जाता है, उसकी रचना संस्कृत भाषा में ही हुई। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा है। संस्कृत भाषा का इतिहास हजारों 5000 वर्ष से भी अधिक पुराना है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions