Hindi, asked by dsbhasin6647, 8 months ago

संस्मरण और रेखाचित्र मे अन्तर

Answers

Answered by Renukayadav
2

Answer:

रेखाचित्र और संस्मरण में अंतर !!

(1) रेखाचित्र में आत्मपरकता नहीं होती है इसमें कुछ बची हुई स्मृतियाँ हमारे दिल दिमाग में रेखा के रूप में बन जाती है रेखाचित्र कहलाती हैं. संस्मरण में आत्मपरकता होती है ये हमारी पुरानी यादें होती हैं जो अचानक से याद आ जाती है |

(2) रेखाचित्र किसी भी काल का हो सकता है इसमें ये आवश्यक नहीं कि ये भूतकाल का ही हो. ये आपका वर्तमान का भी हो सकता है. लेकिन संस्मरण हमारा अतीत का ही होता है अर्थात भूतकाल का ही होता है|

(3) रेखाचित्र में हम सामान्य व्यक्ति के बारे में बताते हैं लेकिन संस्मरण हमेशा किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का ही होता है. जिसके बारे में लेखक के जीवन में कहीं न कहीं बहुत महत्व होगा |

(4)रेखाचित्र में कल्पना का समावेश हो सकता है ये चीज जरूरी नहीं की जिसके विषय में आप लिख रहे हैं वो व्यक्ति वास्तविकता में हो लेकिन संस्मरण में व्यक्ति का कभी न कभी होना अनिवार्य है अर्थात कि इसमें तटस्थता होना अनिवार्य I

Similar questions