Hindi, asked by srijita2008, 10 months ago

संस्मरण से
1. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थीं?
2. 'तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।'-
इस बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती हैं?
3. पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने
पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे?
4. लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन-सी चीजें मज़ा ले-लेकर खाती थीं? उनमें से
प्रमुख फलों के नाम लिखो।please answer first .Who will answer first I will mark the brainliest answer

Answers

Answered by aena56
1

Answer:

1. उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेखिका में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? पाठ से मालूम करके लिखो।

उत्तर:- उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेखिका के पहनावे में भी काफी बदलाव आए। पहले वे रंग-बिरंगे कपडे पहनती रही नीला-जामुनी-ग्रे-काला-चॉकलेटी। अब गहरे नहीं, हलके रंग पहनने लगी। पहले वे फॉक, फिर निकर-वॉकर, स्कर्ट, लहँगे, गरारे परंतु अब चूडीदार और घेरदार कुर्ते पहनने लगी। उम्र बढ़ने के साथ खाने में भी काफ़ी बदलाव आए।

2. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थीं?

उत्तर:- लेखिका बचपन में इतवार की सुबह अपने मोजे धोती थी। उसके बाद अपने जूते पॉलिश करके चमकाती थी। इतवार की सुबह इसी काम में लगाती थी।

Answered by Rainanagaur
5

Answer: 1) लेखिका अपने मोजे धोती थी और जूते पालिश करती थी ।

2) लेखिका ने बताया कि उनके समय के समोसे और कचोरी अब पेटीज हो चुकी हैं और उनके समय का खसखस का शरबत अब कोक में बदल गए हैं ।

Explanation:

Similar questions