English, asked by skupadhyay0555, 8 months ago

संस्मरण से
1. लेखिका बचपन में इतवार का सुबह क्या-क्या काम करती थीं?
2. 'तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी :
इस बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती हैं?
3. पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा
पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे?
4. लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन-सी चीजें मजा ले-लेकर खाद
प्रमुख फलों के नाम लिखो।​

Answers

Answered by dineshbehra433
4

Answer:

1) लेखिका बचपन मे रोज़ इतवार की सूबह अपने मोज़े धोती थी , तथा अपने जूते , कपड़े या ब्रश से रगड़कर चमकाती थी ।

2) हमारे समय और उनके समय की दूरी बताने के लिए लेखिका उदाहरण देती है कि :-

(a)उनके बचपन की कुलफी अब आइसक्रीम मे बदल गई है ।

(b)कचोढ़ी और समोसा अब पेटीस मे बदल गई है ।

(c)शहतूत , फाल्से और शरबत कोक - पेप्सी मे बदल गई है ।

3) दिन की रोशनी को छोड़कर रात को टेबल लैंप के सामने पढा़ई व अन्य क्रार्य करने के कारण लेखिका को चश्मा लगाना पडा़ ।

चश्मा लगाने पर लेखिका के चचेरे भाई ने उन्हें चिढा़या :-

"आँख पर चश्मा लगाया

ताकि सूझे दूर की

यह नहीं लड़की को मालूम

सूरत बनी लंगूर की ! "

4) लेखिका बचपन मे चाकलेट को मजे़ से खातीं थी । लेखिका को यह हफ्तें मे एक बार खरीदने की छूट थी । वे रात के खाने के बाद विस्तर पर लेटकर मजे़ से खाती थी ।

Similar questions