Hindi, asked by ruparam8686, 4 months ago

सीस पगा न झगा तन में -------।इस पद में किसकी दशा का वर्णन किया गया है?​

Answers

Answered by shishir303
3

O  सीस पगा न झगा तन में -------। इस पद में किसकी दशा का वर्णन किया गया है?​

‘सीस पगा न झँगा तन’ में इस पद में सुदामा की दशा का वर्णन किया गया है। जब सुदामा श्री कृष्ण से मिलने मथुरा जाते हैं तो वह उनके महल के द्वार पर जाकर द्वारपाल श्री कृष्ण से मिलने की बात कहते हैं। द्वारपाल कृष्ण को जाकर कहता है कि....

सीस पगा न झँगा तन में, प्रभु! जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।

धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह ओ नहिं सामा॥

द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकिसों बसुधा अभिरामा।

पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा॥

अर्थात एक व्यक्ति जिसके सर पर ना तो पगड़ी है, और ना ही जिसके पाँव में जूते हैं। उसने फटी सी धोती पहन रखी है और बेहद कमजोर दिखाई पड़ रहा है, वह महल के द्वार पर खड़ा चकित भाव से द्वारका के वैभव को निहार रहा है, और वह आपसे मिलने की बात कह रहा है, आपका पता पूछ रहा है, अपना नाम सुदामा बता रहा है।

इस प्रकार ऊपर के पद में सुदामा की दशा का वर्णन किया गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by AbhinavRocks10
8

Explanation:

ये पद उस प्रसिद्ध प्रसंग का चित्रण करते हैं जब सुदामा और कृष्ण का मिलना होता है। दोनों बचपन के मित्र होते हैं। वयस्क होने पर कृष्ण राजा बन जाते हैं लेकिन सुदामा निर्धन ही रहते हैं। अपनी पत्नी के कहने पर सुदामा कुछ मदद की उम्मीद से कृष्ण से मिलने जाते हैं।

कृष्ण का द्वारपाल आकर बताता है कि एक व्यक्ति जिसके सिर पर न तो पगड़ी है और ना ही जिसके पाँव में जूते हैं, उसने फटी सी धोती पहनी है और बड़ा ही दुर्बल लगता है। वह चकित होकर द्वारका के वैभव को निहार रहा है और अपका पता पूछ रहा है। वह अपना नाम सुदामा बता रहा है।

\huge\boxed{\fcolorbox{lime}{white}{HOPE IT HELPS~}}

Similar questions