सीस पगा न सँगा तन में, प्रभु जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।
धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पॉय उपानह को नहीं सामा।
द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रयो चकिसों बसुधा अभिरामा।
पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा ॥
क.इस कविता के रचयिता हैं?
(1) सूरदास
(1) मतीनदास
(1) नरोतम दास
(iv) नर्ददास
ख सुदामा कहाँ जा रहे थे?
(1) मंदिर
(1) अपनी पत्नी के गाँव
(1) अपने मित्र कृष्ण के पास
(iv) अपने पिता जी से मिलने
ग.दवार पर खड़े व्यक्ति की धोती कैसी थी?
(1) पीतांबरी
(1) फटी सी
(ii) रंगीन
(iv) सफेद
घ.श्रीकृष्ण ने सुदामा की दशा कैसी देखी?
(1) दयनीय
(11) ठीक-ठाक
(11) हीन
(iv) अच्छी
ड.दीनदयाल किस को कहा गया है?
(रामजी
(हनुमान
(iii)लक्षमण
(iv)कृष्णा को
Answers
Answered by
1
Answer:
ख) अपने मित्र कृष्ण के पास ।
घ) हिन।
ड)कृष्णा को ।
ग) फटी सी।
Explanation:
I think it will help you
Similar questions