Hindi, asked by YJJBEAST, 1 month ago

संसार के बारे में लोगों का क्या मत है

Answers

Answered by vandanaranpisebhosal
5

Answer:

लोगो का मत है कि यह संसार देवो ने बनाया है और लोग कहते है कि मानव ने बनाया है

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

संसार के बारे में लोगों की भिन्न-भिन्न मत हैं जिन्हें नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है ।

व्याख्या :

  • संसार के बारे में सबसे पहला मत उसकी उत्पत्ति को लेकर है आस्तिक लोगों का मानना है कि संसार की रचना ईश्वर के द्वारा की गई है। इसके विपरीत नास्तिक लोग विज्ञान पर भरोसा करते हैं और मानते हैं कि संसार कॉस्मिक घटनाओं से उत्पन्न हुआ है।
  • संसार के बारे में कुछ अन्य मत यह है कि संत साधु आदि संसार को माया मानते हैं। वे संसार को एक भ्रम के रूप में देखते हैं जो हमें ईश्वर से दूर ले जाता है। साधु संत आदि इस संसार के त्याग की बात कहते हैं वही गृहस्थ लोग संसार को नहीं त्यागते हैं।
  • संसार के विषय में कुछ लोगों का मत है कि यह सारे दुखों की जड़ है। इसके विपरीत कुछ लोग इस संसार में ही सुख तलाशते हैं और मानते हैं कि सांसारिक सुखों में ही आनंद है।

इस प्रकार हम देखते हैं कि संसार को लेकर विभिन्न दृष्टिकोण से मत दिए गए हैं, जिनमें कोई भी अपने आप में पूर्ण नहीं है। परंतु यह सभी मत आपस में मिलकर संसार के विषय में एक पूर्ण धारणा अवश्य बनाते हैं।

#SPJ2

Similar questions