Hindi, asked by kunjugupta9013, 4 hours ago

संसार की चकाचौंध देखकर कवियत्री के मन में क्या विचार आते हैं|

कविता का नाम :- ध्रुव पहचानूँ कैसे?
कवि का नाम :- डॉ कृति चौधरी​

Answers

Answered by daminic450gmailcom
0

Answer:

वक़्त

यह कैसा वक़्त है

कि किसी को कड़ी बात कहो

तो वह बुरा नहीं मानता।

जैसे घृणा और प्यार के जो नियम हैं

उन्हें कोई नहीं जानता।

ख़ूब खिले हुए फूल को देख कर

अचानक ख़ुश हो जाना,

बड़े स्नेही सुह्रदय की हार पर

मन भर लाना,

झुँझलाना,

अभिव्यक्ति के इन सीधे सादे रूपों को भी

सब भूल गए,

कोई नहीं पहचानता

यह कैसी लाचारी है

कि हमने अपनी सहजता ही

एकदम बिसारी है!

इसके बिना जीवन कुछ इतना कठिन है

कि फ़र्क़ जल्दी समझ में नहीं आता

यह दुर्दिन है या सुदिन है।जो भी हो संघर्षों की बात तो ठीक है

बढ़ने वालों के लिए

यही तो एक लीक है।

फिर भी दुख-सुख से यह कैसी निस्संगिता

कि किसी को कड़ी बात कहो

तो भी वह बुरा नहीं मानता।

२३ जून २००८

StatCounter - Free Web Tracker and Counter

इस रचना पर अपने विचार लिखें दूसरों के विचार पढ़ें

अंजुमन। उपहार। काव्य चर्चा। काव्य संगम। किशोर कोना। गौरव ग्राम। गौरवग्रंथ। दोहे। रचनाएँ भेजें

नई हवा। पाठकनामा

Similar questions