Hindi, asked by siddiqueearsalan513, 20 days ago

'संसार के मानचित्र पर उष्ण-मरुस्थलों को नाम सहित अंकित करें।​

Answers

Answered by prasantamishra239
2

Answer:

सबसे बड़ा मरुस्थल अंटार्कटिका है । सबसे बड़ा उष्ण मरुस्थल सहारा मरुस्थल है । अटाकामा मरूस्थल विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल है । यूरोप एकमात्र महाद्वीप है जिसमें कोई भी प्रमुख मरुस्थल नहीं है ।

Answered by bhatiamona
1

संसार के मानचित्र पर उष्ण-मरुस्थलों को नाम सहित अंकित करें।

  • संसार में प्रमुख उष्ण मरुस्थल में सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा मरुस्थल है, जोकि अफ्रीका और पश्चिम एशिया के बड़े भूभाग में फैला हुआ है।
  • विश्व के सबसे बड़े मरुस्थल में अफ्रीका का सहारा मरुस्थल, कालाहारी मरुस्थल नामीब मरुस्थल के नाम प्रमुख हैं।
  • एशिया में अरब मरुस्थल, ईरान मरुस्थल, गोबी और तकला मकान मरुस्थल, भारत का थार मरुस्थल आदि के नाम प्रमुख हैं।
  • उत्तरी अमेरिका में सोनोरन मरुस्थल और मोजावे मरुस्थल प्रमुख मरुस्थल है।
  • दक्षिणी अमेरिका में अटाकामा मरुस्थल और पेटागोनिया मरुस्थल के नाम प्रमुख हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया में पश्चिमी-मध्य मरुस्थल एक प्रमुख उष्ण मरुस्थल है।

व्याख्या :

मरुस्थल वे विशिष्ट क्षेत्र होते हैं, जहां पर वनस्पतियां बेहद कम मात्रा में पाई जाती हैं। इन क्षेत्रों में वर्षा बेहद कम होती है, जिस कारण यहां की जलवायु बेहद शुष्क होती है।

मरुस्थल दो प्रकार के होते हैं,

उष्ण मरुस्थल एवं शीत मरुस्थल

शीत मरुस्थल विश्व के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव में पाए जाते हैं, जबकि उष्ण मरुस्थल विश्व के अधिकतर मध्य भागों में अर्थात अफ्रीका आदि में पाए जाते हैं।

विद्यार्थियों के सुविधा के लिये साथ मे उष्ण मरुस्थल वाले क्षेत्रों का चित्र अटैज्ड है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/26545463

मशरूम चट्टानों का निर्माण कैसे होता है​?

https://brainly.in/question/33568464

रेगिस्तान में पाए जाने वाले पेड़ पौधों के नाम बताइए ?

Attachments:
Similar questions