Hindi, asked by sonisagar0233, 10 months ago

संसार किस को गाना कहता हैं।
a) कवि के छंद को
b) कवि के रोने को
c) इनमे से कोई नहीं ​

Answers

Answered by trickymathetics
0

Answer:

a) because chhand means good line of words

Answered by kaushanimisra97
0

Answer: सही उत्तर है - b) कवि के रोने को

Explanation: कवि कहते है की जब उनका मन और वो रोते है तब संसार को लगता है की वह गाना गा रहे है|

यह पंकतिया कव्यानश से है जो की हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखत है|

27 नवंबर, 1907 को बच्चन साहब का जन्म बाबू पट्टी जिले के प्रतापगढ़ की उत्तर प्रदेश बस्ती में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम सरस्वती देवी और पिता का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव था।

उनके माता-पिता उन्हें बच्चन के रूप में संदर्भित करते थे, जो कि "बच्चे" के लिए हिंदी है, जब वह छोटे थे। बाबू पट्टी के गाँव में, डॉ। हरिवंश राय बच्चन ने अपने प्रारंभिक वर्ष बिताए। हालांकि हरिवंशराय बच्चन का अंतिम नाम वास्तव में श्रीवास्तव था, लेकिन जब वह एक छोटे बच्चे थे तो उनके उपनाम के कारण बच्चन बन गया।

इस प्रसिद्ध कवि ने आत्मकथा, निराशा और पीड़ा को अपने गीतों की कविता के विषयों में बदल दिया।

  • निशा निमाणवत,

  • मिलन यामिनी,

  • धार के इधर उधर,

  • मधुशाला उनकी सबसे प्रसिद्ध कविताओं में से हैं।

हरिवंश राय बच्चन की बेहतरीन रचनाएं हैं-

  • क्या भूलूं क्या याद करूं,
  • तूती चूटी कड़ियां,
  • निर्दोष निर्माण फिर फिर आदि।

हरिवंश राय बच्चन द्वारा निर्मित उल्लेखनीय कृतियों में मधुबाला, मधुकलश, सतरंगिनी, एकांत संगीत, निशा आमंत्रण, विकास विश्व, खड़ी के फूल, सूत की माला, मिलन दो चट्टान भारती और अंगारे शामिल हैं।

Learn more about हरिवंश राय बच्चन here- https://brainly.in/question/8122060

Learn more about कविताओं here- https://brainly.in/question/2823287

#SPJ3

Similar questions