Hindi, asked by ayesha513, 5 hours ago

संसार का tuk wale shabd​

Answers

Answered by sharmasarita2415
1

Answer:

जो शब्द हमें सुनने में एक समान लगते है या सुनने में एक समान लगते हैं, वे शब्द समान तुक वाले शब्द कहे जाते हैं। जैसे बात-रात, मान-जान, शौर्य-मौर्य आदि।

Answered by vikasbarman272
0

संसार के समान तुक वाले शब्द - प्रसार, मद्यसार, आसार और सुरासार l

  • तुकांत शब्द की परिभाषा : दो शब्द जो एक जैसे ध्वनि करते हैं और एक ही अंतिम शब्दांश रखते हैं, तुकांत शब्द या तुकांत शब्द कहलाते हैं। आसान भाषा में जो शब्द एक जैसे लगते हैं उन्हें तुकांत शब्द कहते हैं।
  • समान तुक (उच्चारण) वाले शब्दों का अर्थ होता है शब्दों का अंतिम अक्षर अर्थात पहले शब्द के अंत में एक ही अक्षर का आवरण यदि दूसरे शब्द के अंत में हो तो वे समान तुक वाले शब्द कहलाते हैं या एक ही धुन (ताल) शब्द कहलाते हैं ।

तुकांत शब्द के कुछ अन्य उदाहरण -

तन - मन, पीली - गीली

जब - सब, ढील - रील

For more questions

https://brainly.in/question/16545709

https://brainly.in/question/47216709

#SPJ6

Similar questions