Hindi, asked by manan7D, 1 month ago

संसार ka वर्ण विच्छेद

Answers

Answered by alishyadav4300
4

Answer:

स+ अ+ न+ अ+ स+ आ+ र+ अ

this is varn vichhed of the word sansaar

Answered by bhatiamona
0

संसार का वर्ण विच्छेद?

संसार का वर्ण विच्छेद :

संसार : स् + ं + स् + आ + र् + अ

व्याख्या :

किसी शब्द को उसके हिज्जों (spelling) में पृथक कर देना वर्ण-विच्छेद कहलाता है।

अर्थात किसी शब्द को उसमें प्रयुक्त किये जाने वाले व्यंजन और स्वर के रूप में अलग-अलग कर देना ही 'वर्ण-विच्छेद' कहलाता है।

वर्ण विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में किया जाता है। इसमें हम शब्द के स्वर और व्यंजन को अलग- अलग करते है. शब्द और समूह को अलग करने की प्रक्रिया को वर्ण विच्छेद कहते हैं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/33428161

आकर्षण का वर्ण विच्छेद करें।

https://brainly.in/question/25312941

व्यंजन का वर्ण विच्छेद​?

Similar questions