संसार में किस प्रकार की सरकार मौजूद है
Answers
Answer:
india ma modi sarkaar maujod hai
Answer:
संसार में विभिन्न प्रकार की सरकार होती हैं। ज्यादातर देशों में लोकतंत्रिक सरकार होती है जिसमें जनता अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार का चयन करती है। अन्य देशों में राजतंत्र या अलग-अलग रूपों में शासन होता है। कुछ देशों में एकल शासन या मोनार्की होती है, जहां राजा या रानी शासन करते हैं।
Explanation:
दुनिया में कुछ देश जो अधिकतर ताकतवर देशों की श्रृंखला में आते हैं, उनमें अमेरिका, चीन, रूस, भारत आदि होते हैं और ये अपनी-अपनी प्रणालियों के अनुसार शासन करते हैं।
कुछ देश जो अभी विकास के पथ पर हैं, उनमें लोकतंत्र, संविधानाधीनता या राजतंत्र होते हैं। साथ ही कुछ देश जो संकट या युद्ध से गुजर रहे होते हैं, उनमें समय समय पर फौजी शासन भी होता है।
संसार में सरकारों की अलग-अलग प्रकार होती हैं लेकिन इन सभी सरकारों का उद्देश्य अपने राष्ट्र की तरक़्क़ी, सुरक्षा और समृद्धि होती है।
To know more about the concept please go through the links:
https://brainly.in/question/15928951
https://brainly.in/question/38436609
#SPJ3