English, asked by basappasonnad1234, 10 months ago

सीसीसी एग्जाम क्लास नाइंथ का आंसर प्लीज ​

Answers

Answered by rudra1981sharma
2

Answer:

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे कोर्स कराता है जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज के लिए लेख में हम बात कर रहे हैं सीसीसी कोर्स की।

सीसीए का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है। कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है। जिससे दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आप डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें। सीसीसी कोर्स को बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपको बता दें की आपके लिए CCC एक बहुत ही जरूरी कोर्स है। आज के समय में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी आदि जैसे नौकरियों के लिए जहाँ भी डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है, उनमे एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। तो चलिए CCC के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे बढ़ते हैं अपने आर्टिकल की ओर। Please mark the answer as the branliest and verified.

Similar questions