Hindi, asked by st4703530, 16 days ago

सीसीटीवी के कोई तीन प्रयोग बताइए​

Answers

Answered by kaushikjadhav45
0

Answer:

उदाहरण के तौर पर, हत्या, हमला, दुष्कर्म तथा डकैती इत्यादि व्यक्तिगत अपराध की श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा पीड़ित-रहित अपराध, वह अपराध है, जिसमे उस व्यक्ति की अनुपस्थिति होती है, जिस पर अपराध किया गया हो। यह अपराध आम-तौर पर समाज के खिलाफ उसके ही नियमों, मूल्यों, विश्वासों तथा आचरण इत्यादि के माध्यम से किया जाता है.

Answered by somyaranjann868
0

सीसीटीवी एक क्‍लोज सर्किट सिस्‍टम होता है। सीसीटीवी सिक्योरिटी कैमरे की मदद से हम घर या ऑफिस पर निगरानी रख सकते हैं। साथ ही पिक्चर या वीडिओ को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि वीडियो को DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) या NVR (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) पर रिकॉर्ड किया जाता है।

Similar questions