Hindi, asked by Braɪnlyємρєяσя, 2 months ago

सुसंध्या ,,




यदि मैं प्रधानमंत्री होता



❍ अपने विचार व्यक्त करें​

Answers

Answered by llAngelgirlll
3

{\large {\orange{\underline {\underline {\mathcal {♡Answer♡⤵}}}}}}

मैं प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी चीज जो मैं करूँगा वह है सबसे गरीब और निम्नतर लोगों का पूरा ध्यान। मैं प्रत्येक घर के कम से कम एक सदस्य को पूर्ण रोजगार देने का प्रयास करूँगा। जिसके लिए मैं अपनी ऊर्जा समर्पित करूँगा, वह है शिक्षा प्रणाली। मैं इसका स्तर ऊँचा करूँगा और इसे योग्यता के आधार पर और सभी के लिए बनाऊँगा।मैं शिक्षा को मुफ्त कर दूंगा, ताकि गरीब लोग भी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ सकें क्योंकि निरक्षरता इस देश की एक और बड़ी समस्या है। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र खराब रूप से विकसित हैं, इसलिए मैं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली, पानी, स्कूल और अन्य सुविधाएं प्रदान करूंगा।

hope it's helpful

have a nice day and keep smiling..!!

•●_●•

Answered by swetasinghphy123
0

Explanation:

प्रधानमंत्री बनने पर मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि प्रत्येक नागरिक को जीवन की मूलभूत सुविधाएं मिले और इसके लिए एनजीओ से संपर्क करूँगा और उनको सरकार द्वारा सुविधाएं देने का प्रयास करूंगा जिससे ये एनजीओ अच्छी कार्यकुशलता से काम करे। देश में लगभग ¾ जनसंख्या ऐसी है जिसको एक समय का भोजन नहीं उपलब्ध होता है।

EID MUBARAK !

MARK AS BRAINLIST :)

Similar questions