Geography, asked by Ginbgubb, 5 months ago

संसाधन होते नहीं है बनाये जाते हैं " ,यह किसका कथन है-

Answers

Answered by sayalimouli7d
14

Answer:

ई. जिम्मरमैन

Explanation:

संसाधन होते नहीं बन जाते हैं यह ई. जिम्मरमैन का कथन है। संसाधन ऐसा स्त्रोत है, जिसका प्रयोग मनुष्य अपने फायदे के लिए करता है। जिम्मरमैन का मानना था कि कोई वस्तु प्रकृति में उपस्थित भले ही है, परन्तु जब तक हम उसका प्रयोग अपने फायदे के लिए नहीं करते हैं, तब तक उसे हम संसाधन नहीं कह सकते हैं।

Answered by chaudharyvikramc39sl
0

Answer:

संसाधन होते नहीं बन जाते हैं यह ई. जिम्मरमैन का कथन है।

Explanation:

ईव ज़िमरमैन की परिभाषा के अनुसार, शब्द "संसाधन" किसी चीज़ को नहीं बल्कि एक कार्य को संदर्भित करता  है जो एक चीज़ एक ऑपरेशन के लिए कर सकती है जिसमें वह भाग ले सकता है, अर्थात्, किसी दिए गए अंत को प्राप्त करने का कार्य या संचालन इतनी संतुष्टि की चाहत  है।

#SPJ2

Similar questions