Geography, asked by arush360, 10 months ago

संसाधनों के महत्व का

का वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by shishir303
18

संसाधनों के महत्व का वर्णन कीजिये?

उत्तर ►संसाधन किसी भी राष्ट्र या क्षेत्र की उन्नति का आधार होते हैं। संसाधन अनेक रूपों में होते हैं। मनुष्य उन्हें अपनी आवश्यकता अनुसार परिवर्तित करके अपने लिए उपयोगी बनाता है। संसाधनों का महत्व इस प्रकार है....

  • प्राकृतिक अजैविक संसाधन जैसे कि जल, वायु आदि जीवों के जीवन आधार जिनके बिना जीवन संभव नही।
  • भूमि संसाधन के रूप में उपजाऊ जमीन पर खेती करके जीवों के लिये खाद्य उत्पन्न किया जाता है।
  • वन संसाधनों से अनेक तरह की उपयोगी वस्तुयें प्राप्त होती है, जैसे कि लकड़ी, औषधियां, उद्योगों के लिये कच्चा माल आदि
  • बहुत से देश केवल संसाधनों के आधार पर ही समृद्ध बने हैं जैसे कि पश्चिमी एशिया में जीवाश्म ईधन के प्रचुर मात्रा में भंडार होने के कारण वहाँ के अधिकतर खाड़ी देश इसी जीावाश्म ईधन की आपूर्ति पूरे विश्व को करके समृद्ध बने हैं।
  • पशु संसाधन के रूप में पशु धन की सहायता से जैसे कि मत्स्य पालन या डेरी उद्योग रोजगार के सृजन के साथ ही खाद्य भी उपलब्ध कराते हैं।
  • खनिज संसाधनों से अनेक तरह की धातुयें और उपयोगी पदार्थ प्राप्त होते हैं, जो उद्योगों के लिये आवश्यक हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

 

संसाधन कहलाने के लिए किन-किन गुणों की आवश्यकता होती है

https://brainly.in/question/19487644

═══════════════════════════════════════════

अपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिएअपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिए।

https://brainly.in/question/19490022

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions