Science, asked by Aribaaa7156, 11 months ago

सीसायुक्त पेट्रोल में कौनसा प्रदूषक पाया जाता है।

Answers

Answered by ritudeora1999
0

Answer:

Explanation:  

Attachments:
Answered by dk6060805
0

Answer:

टेट्रा एथिल लैड

Explanation:

सीसायुक्त पेट्रोल में टेट्रा एथिल लैड घातक पाया जाता है, जो कैंसर व क्षय रोग का कारक है।

टेट्रा एथिल लैड एक सबसे अच्छा अपस्फोटरोधी यौगिक होता है। एक लीटर पेट्रोल में 0.15 ml से 0.60 ml टेट्रा एथिल लैड मिलाया जाता है। टेट्राऐथिल लेड  से एथिल मुक्त मुलक  प्राप्त होते हैं जो अपस्फोटन को कम करने का कार्य करते हैं। परन्तु इसके साथ-साथ कुछ मात्रा PbO की भी प्राप्त होती है जो सिलिण्डर की दीवारों पर एकत्रित होने लगता है। इसलिये टेट्रा एथिल लैड के साथ अल्प मात्रा में एथिलीन डाइ ब्रोमाइड को मिलाया जाता है। जो PbO के साथ अभिक्रिया करके PbBr_{2} बनाकर ईंजन से बाहर निकाल देता है। जिससे PbO सिलेण्डर की दीवारों पर एकत्रित नहीं होता है।

Similar questions