Sociology, asked by chintukumarshk123, 7 months ago

'सोसल चेंज' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
ऑगबर्न
(
A)
(B)
सोरोकिन
(C) स्पेंसर
मैक्स वेबर
(D)​

Answers

Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब होगा...

(A) ऑगबर्न

व्याख्या :

‘सोशल चेंज’ नामक पुस्तक अमेरिकी समाजशास्त्री ‘ऑगबर्न’ द्वारा लिखी गयी है।

‘ऑगबर्न’  जिनका पूरा नाम ‘विलियम फील्डिंग ऑगबर्न’ था, वो एक अमेरिकी समाजशास्त्री, सांख्यिकीविद् और शिक्षक थे।

वे कोलंबिया विश्वविद्यालय समाजशास्त्र के प्रोफेस और शिकागो विश्वविद्यालय में समाज विभाग के अध्यक्ष थे।

उनका जन्म 29 जून 1886 और मृत्यु 27 अप्रेल 1959 को हुई थी।

उन्हें तकनीकी और अन्य परिवर्तनों के लिए समाज के समायोजन में संस्कृति अंतराल के विचार के लिए भी जाना जाता था । उन्होंने ‘सोशल चेंज’ नामक पुस्तक की रचना 1922 में की थी।

Similar questions