Hindi, asked by sumitsharma86792, 1 month ago

सासन है या तम का प्रभाव
के
माध्यम से कबी
क्या कहना चाहते है

Answers

Answered by bhanuvasavad
1

Answer:

अंग्रेज़ी शासन की तुलना कवि ने अंधकार के प्रभाव से की है क्योंकि अंग्रेज़ी सरकार की कार्य प्रणाली अंधकार की तरह काली है। यहाँ अन्याय अंधकार का प्रतीक है क्योंकि अंग्रेज़ों की शासन प्रणाली अन्यायपूर्ण थी।

Answered by riyarks14
0

कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है। कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना तम (अंधकार) के प्रभाव से की है। अंधकार निराशा का चिह्न है ;दुखों का आधार है । ... अंग्रेजी शासन द्वारा किए जाने वाले अत्याचार पूर्ण कार्य भी काले हैं।

Similar questions