Hindi, asked by rohitshanu789, 11 days ago

(स) सत्य अथवा असत्य लिखिए- (क) बाजार-भाव से ग्राहकों को कोई लाभ नहीं होता। (ख) वर्णों की गिनती पर आधारित छंद को वार्णिक छंद कहते हैं। (ग) बांग्ला सबसे प्राचीन भाषा है। (घ) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला थी। (ङ) मनुष्य का शरीर जड़ पिण्ड है।​

Answers

Answered by KellyVerma
14

Answer:

1- सत्य

2-सत्य

3-असत्य

4-सत्य

5-सत्य

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- सत्य अथवा असत्य लिखिए -

(क) बाजार-भाव से ग्राहकों को कोई लाभ नहीं होता ।

उतर :- असत्य l

  • बाजार-भाव से ग्राहकों लाभ होता है l

(ख) वर्णों की गिनती पर आधारित छंद को वार्णिक छंद कहते हैं ।

उतर :- सत्य l

  • वर्णों की गिनती पर आधारित छंद को वार्णिक छंद कहते हैं ।
  • वार्णिक छंद 2 प्रकार के होते है :- साधारण और दंडक l

(ग) बांग्ला सबसे प्राचीन भाषा है ।

उतर :- असत्य l

  • सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है l

(घ) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला थी ।

उतर :- सत्य l

  • अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला थी ।
  • उनका जन्म हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था l
  • 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया अन्तरिक्ष यान के अंतरिक्ष से वापिस आते समय क्षतिग्रस्त होने के कारण उनका निधन हो गया l

(ङ) मनुष्य का शरीर जड़ पिण्ड है ।

उतर :- सत्य l

यह भी देखें :-

वर्तमान में मोबाइल की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए

https://brainly.in/question/42437075

Similar questions