Hindi, asked by kamleshwarsahu4, 7 months ago

(स) सत्य अथवा असत्य लिखिए-

(ख) बेवक्त जागेगा, वह पीछे रह जायेगा।

Answers

Answered by shishir303
0

बेवक्त जागेगा, वह पीछे रह जायेगा।...

सत्य

स्पष्टीकरण...

जो बेवक्त जागता है, वह हमेशा पीछे रह जाता है, यह कथन पूरी तरह सत्य है।

बेवक्त जागने वाला इसलिए पीछे रह जाता है, क्योंकि किसी भी कार्य को करने का एक समय रहता है। सही समय पर सही कार्य करने से ही कार्य में सफलता मिलती है। सुबह-सुबह जल्दी उठकर अपने दिन का शुभारंभ कर देना सफलता के नजदीक लाता है। लेकिन जो लोग आलसी है, दिन चढ़े सोते रहते हैं और बेवक्त जाते हैं, ऐसे आलसी लोगों के लिए सफलता मिलनी मुश्किल होती है। इसलिए वे औरों की अपेक्षा जिंदगी की दौड़ में पिछड़ जाते हैं।

जीवन में सफलता पाने के लिए चुस्त-दुरस्त, फुर्तीला, अनुशासित और परिश्रमी होना आवश्यक है। आलसी और कामचोरी और अनुशासनहीन लोगों का जिंदगी की दौड़ में पिछड़ जाना निश्चित है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions