संसद हमले का प्रमुख किसे-
न्यायालय ने ठहराया था ?
Answers
संसद हमला
Explanation:
2001 के भारतीय संसद हमले के लिए पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जिम्मेदार थे।
भारतीय संसद भवन पर दिसंबर 2001 में विस्फोटकों से लैस पांच शूटरों ने हमला किया था। नौ व्यक्तियों और शूटरों की पूरी हत्या कर दी गई थी।
आतंकी में से एक अफजल गुरु को सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में मौत की सजा सुनाई थी।
उनकी भागीदारी के लिए, जिसे भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था, मोहम्मद अफजल गुरु को मौत की सजा सुनाई गई थी।
पाकिस्तान की मिट्टी से संचालित दो आतंकवादी जनजाति ई मोहम्मद और लश्कर ताईयाबा ने 2001 में भारतीय संसद को बचाने की जिम्मेदारी का दावा किया।
Explanation:
2001 का भारतीय संसद हमला 13 दिसंबर 2001 को नई दिल्ली में भारत की संसद पर आतंकवादी हमला था। अपराधी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के थे, जो पाकिस्तान के दो आतंकवादी संगठन थे। ।इस हमले में पांच आतंकवादी, छह दिल्ली पुलिस कर्मी, दो संसद सुरक्षा सेवा कर्मी और एक माली - कुल 14 की मौत हो गई और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप 2001–02 भारत-पाकिस्तान गतिरोध उत्पन्न हुआ।
Learn more
संसद हमले का प्रमुख किसे- न्यायालय ने ठहराया था
https://brainly.in/question/13735409