Social Sciences, asked by Anonymous, 1 month ago

संसद में प्रश्नकाल' से क्या तात्पर्य है?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

प्रश्न पूछने का मूल उद्देश्य लोक महत्व के किसी मामले पर जानकारी प्राप्त करना और तथ्य जानना है। दोनों सदनों में प्रत्येक बैठक के प्रारंभ में एक घंटे तक प्रश्न किए जाते हैं। और उनके उत्तर दिए जाते हैं। इसे ' प्रश्नकाल' कहा जाता है।

सदन: राज्य सभा; लोक सभा

सदन के नेता (लोक सभा): नरेन्द्र मोदी, भाजपा; 26 मई 2014 से

सदन के नेता (राज्य सभा): थावरचंद गहलोत, भाजपा; 8 जून 2019 से

विपक्ष के नेता (राज्यसभा): ग़ुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस

पर्सन कल से आप क्या समझते हैं?

लोकसभा में कार्यवाही का पहला घंटा (11 से 12 बजे) प्रश्नकाल कहलाता है जबकि राज्यसभा में कार्यवाही के पहले घंटे को शून्यकाल (ज़ीरो आवर) कहते हैं। प्रश्नकाल में सांसद विभिन्न सूचीबद्ध मुद्दों पर प्रश्न करते हैं जिसकी शुरुआत राज्यसभा में 12 बजे से होती है।

Similar questions