Social Sciences, asked by Anishrawat220, 2 months ago

सांसद(MP)और विधायक(MLA) मेंकोई एक अंिर शलखिए?​

Answers

Answered by cool5257boy
5

Explanation:

Answer: The orange divisor(s) above are the prime factors of the number 288. If we put all of it together we have the factors 2 x 2 x 2 x 2 x 2 x 3 x 3 = 288. It can also be written in exponential form as 25 x 32

Answered by lakshaysoni01279473
2

MP क्या है | सांसद क्या है !!

किसी संसद का सदस्य जो वोटरों द्वारा संसद का सदस्य चुना गया है उसे सांसद या MP कहते हैं. सांसद शब्द का प्रयोग ज्यादातर निम्न सदन के सदस्यों के लिए किया जाता है. और उच्च सदन के सदस्यों को सीनेटर कहा जाता है और उच्च सदन को सीनेट कहते हैं. सांसद अपनी पार्टी के सदस्यों को मिलकर एक संसदीय दल का निर्माण करती है.

MLA क्या है | विधायक क्या है !!

विधानसभा या विधानमंडल के सदस्य जिन्हे वोटरों द्वारा चुना गया है उन्हें विधायक या MLA कहते हैं. विधानमंडल और विधानसभा उप-राष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र होता है.

MP और MLA में क्या अंतर है | विधायक और सांसद में क्या अंतर है !!

  • # विधायक विधानसभा या विधानमंडल का सदस्य होता है जबकि सांसद किसी संसद का सदस्य होता है.

  • # विधायक और सासंद दोनों मतदाताओं के चुनाव के आधार पे ही बनाये जाते हैं.

  • # विधायक के चुनाव के बाद जिस पार्टी के अधिक विधायक विधानसभा में होते हैं राज्य का मुख्यमंत्री भी उसी राजनितिक पार्टी का बनता है. और संसद में जिस पार्टी के अधिक सांसद मौजूद होते हैं उसी पार्टी का प्रधान मंत्री चुना जाता है.

  • # सांसद हमेशा संसद का सदस्य होता है जिसे हम पार्लियामेंट भी कहते हैं जो तीन भाग में बटा होता है. पहला राष्ट्रपति, दूसरा राज्यसभा और तीसरा लोकसभा लेकिन यदि बाद संसद या पार्लियामेंट की जाये तो वो पुरे राष्ट्र की एक मानी जाती है। विधायक विधानसभा का सदस्य होता है और विधानसभा हर राज्य की अलग अलग होती है.

  • # जहां राज्य सरकार का चुनाव किया जाता है वहां विधायक का चुनाव होता है मतदाताओं द्वारा और जहां पुरे देश या केंद्र की सरकार का चुनाव होता है वहां सांसद का चुनाव होता है मतदाताओं द्वारा.

  • # विधायक का चुनाव किसी भी राज्य के कई हिस्सों के अलग अलग जगह के आधार पे किया जाता है और हर एक जगह से अधिक वोट पाने वाला व्यक्ति विधायक बनता है जिसे हम MLA भी कहते हैं. लेकिन जो लोकसभा के सदस्य होते हैं जिसे हम संसद का हिस्सा कहते हैं उसमे चुने गए सदस्य अर्थात सांसद सभी राज्यों से चुन के आते हैं.
Similar questions