History, asked by tahahasan8172, 4 months ago

संसद विधानसभा अथवा ग्राम पंचायत के लिए प्रतिनिधि चुनते समय आप किन बातों का ध्यान रखेंगे​

Answers

Answered by BlurredBlues
2

Answer:

कौन देखता है ईमानदारी, शिक्षा ,आदि अगर देखता तो आज कोई भी एमएलए और एम पी अपराधी ना होता |

Answered by sourasghotekar123
0

Answer:

(i) प्रतिनिधि शिक्षित, योग्य एवं अनुभवी हों।

(ii) वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम पारिश्रमिक शिक्षा के स्तर पर होने की आवश्यकता होगी।

(iii) इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र दिए गए पत्र क्रमांक के साथ भेज सकते हैं।

(iv) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.nic.in पर अभ्यार्थी अपनी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

(v) अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम के आधार पर आयोग द्वारा की जाने वाली स्वीकृति से आगे की प्रक्रिया के लिए आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार अभ्यर्थी परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आगे भेजने की आवश्यकता नहीं है।

(vi) अभ्यार्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट किए गए सामान्य प्रश्न के उत्तर अर्थात अपनी शारीरिक भूतियों के संबंध में अनुसूचित प्राप्ति के आधार पर अपने सही ज्ञापन व्यवस्था से सुधार लाने की कोशिश करें।

(vii) अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ साथ अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम से संबंधित आयोग के सत्राही आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम के उल्लेख के आधार पर बी.

#SPJ3

https://brainly.in/question/31177447

Similar questions