Hindi, asked by chhayautkarsh, 7 months ago

साशीहाथ बढ़ाना
प. इस गीत की किन पंकियों को तुम अपने आसपासकी
जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो।

Answers

Answered by Anonymous
15

उत्तर--इस गीत के निम्नलिखित पंक्तियो को हम अपने आसपास के जिन्दगी में घटते हुए देख सकते हैं -

साथी हाथ बढ़ाना

एक अकेला थक जयेगा ,मिलकर बोझ उठाना ।

साथी हाथ बढ़ाना ।

हम मेहनतवालों ने जब भी मिलकर कदम बढाया ।

सागर ने रास्ता छोरा, पर्वत ने सीस झूकाया ।

फ़ौलादी हैं सिने अपने , फ़ौलादी हैं बांहे ।

हम चाहे तो चट्टानो में पैदा कर दे राहें ।

Similar questions