Science, asked by ppremkhanna5, 1 month ago

संश्लेषित रेशो के दो दोष व गुण लिखो ​

Answers

Answered by shishir303
0

संश्लेषित रेशों के दो गुण और दोष इस प्रकार हैं...

गुण...

  • संश्लेषित बेहद मजूबत और हल्के होते हैं, ये कम जल सोखते है और गीले होने पर शीघ्रता से सूख जाते हैं।
  • संश्लेषित रेशे बेहद नर्म होते हैं और इनसे बने कपड़ों में सलवटें नही पड़तीं।

दोष...

  • संश्लेषित रेशे अत्याधिक गर्मी पाकर करने पर पिघल जाते हैं, इसलिये इनसे बने कपड़ों को पहनकर आग आदि से दूर रहना चाहिए। आग पकड़ने पर ये पिघलकर शरीर से चिपक जाते हैं और कष्टदायक हो सकते हैं।
  • संश्लेषित रेशों में चूँकि रसायनों का उपयोग किया जाता है इसलिए इनसे त्वचा को एलर्जी हो सकती है।

व्खाख्या ⦂

⏩ संश्लेषित रेशे वो रेशे होते हैं जिन्हें किसी प्राकृतिक स्रोत से नहीं प्राप्त किया जाता है। यह एक तरह की कृत्रिम रेशे होते हैं जो कि मानव निर्मित होते हैं। इन्हें बनाने के लिए रसायनिक पदार्थों और तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इन्हें किसी तरह के जंतुओं या पादपों अर्थात पेड़-पौधों से नहीं प्राप्त किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions