Hindi, asked by ravinale, 9 months ago

(२) 'सौ' शब्द का प्रयोग करके
कोई दो कहावतें लिखिए।
please write the correct answer ​

Answers

Answered by bhatiamona
4

(२) 'सौ' शब्द का प्रयोग करके कोई दो कहावतें लिखिए।

1. नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

अर्थ- कोई व्यक्ति बहुत से पाप करने के बाद अचानक भलाई करने लगता है।

वाक्य :  बहुत से लोग अपने पूरे जीवन में बुरे काम करते हैं और पिछले कुछ दिनों में धर्म पथ पर लौटने का दिखावा करते है |

2 .एक अनार सौ बीमार।

अर्थ : वस्तु एक परंतु लेने वाले बहुत ,चीज़ का कम होना और चाहने वाले ज़्यादा होना।

वाक्य: मोहन दस समोसे लाया लेकिन घर पहुंचा तो देखा एक अनार सौ बीमार।

3 .चार सौ बीसी करना

अर्थ- (छल-कपट या धोखा करना)

वाक्य : मोहन गाँव वालों से चार सौ बीसी करके , सभी के पैसे लेकर भाग गया |

Similar questions