Hindi, asked by gamerasciof, 4 months ago


सुषिर वाद्य किसे कहते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
246

Answer:

उत्तर :-

सुषिर वाद्य -

ऐसे वाद्य जो फूँक से बजाये जाते है ,उन्हें सुषिर वाद्य कहते हैं। यह वाद्य यंत्र लकड़ी या धातु से निर्मित होते है। इन वाद्य यंत्रों में हवा देने या फूँक मारने से ध्वनि उत्पन्न होती है। जो सुषिर वाद्य यंत्र कहलाते है। जिन्हें निर्माण सामग्री के आधार पर तीन भागों में बाँटा गया।

उदाहरण -

  • अलगोजा
  • शहनाई
  • पूंगी या बीन
  • बाँकिया
  • भूंगल

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अधिक जानकारी -

तत-वाद्य -

वे यंत्र जिन्हे तारों से कम्पन्न उत्पन्न करके संगीतमय ध्वनि निकाली जाती है,उसे तत-वाद्य कहते हैं।

  • उदाहरण - सितार

घन वाद्य -

किसी धातु के ठोस टुकडो को परस्पर टकराकर या किसी अन्य ठोस पदार्थ से प्रहार करके या हिला डुला कर ध्वनि उत्पन्न करके बजाया जाता है ।

  • उदाहरण – थाल, झाँझ, करताल इत्यादि।

\bf{अवनद्ध \:वाद्य }-

वह वाद्य जो भीतर से पोल होते है और जिनके मुख पर चमड़ा मढ़ा होता है तथा उनकी स्वरोत्पति उँगलियों, छड़ी या अन्य किसी वस्तु के आधात से उत्पन्न करके बजाया जाता है । उन्हें अवनद्ध वाद्य कहते है।

  • उदाहरण - मृदंग, पटह, ढोल, नगाड़ा इत्यादि

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न -

वाक्य किसे कहते हैं

https://brainly.in/question/21886284

Answered by ItzMayu
84

Answer:

{\tt{\red{\underbrace{\bold{\huge{Answer:}}}}}}

सुषिर वाद्य -

ऐसे वाद्य जो फूँक से बजाये जाते है ,उन्हें सुषिर वाद्य कहते हैं। 

Similar questions