Hindi, asked by yunuskhan78777, 1 year ago

सीता बाग मे खेसरहा
रेखाकित का पद परिचय​

Answers

Answered by saanvithakur33
9

Explanation:

sita- krta Kark , vyaktivachk sngya , striling , ekvachan !

asha krti hu apke ye kaam aye

Answered by jayathakur3939
8

उत्तर  :- (सीता )  संज्ञा – व्यक्तिवाचक संज्ञा,  लिंग - स्त्रीलिंग,  वचन - एकवचन,  कर्ता – सीता  |

पद की परिभाषा  :-:

जब कोई शब्द स्वतंत्र न रहकर व्याकरण के नियमों में बँध जाता है, तब वह शब्द ‘पद’ बन जाता है। इस प्रकार वाक्य में प्रयुक्त शब्द ही ‘पद’है । कारक, वचन, लिंग, पुरुष इत्यादि में बँधकर शब्द ‘पद’बन जाता है।  जैसे - सीता गाती है ।  ईश्वर रक्षा करे

यहाँ ‘सीता, ‘ईश्वर’आदि शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर ‘पद’ में परिवर्तित हो गए हैं।

हिन्दी में पद के पाँच  

(1) संज्ञा  

(2) सर्वनाम  

(3) क्रिया  

(4) विशेषण  

(5) अव्यय

Similar questions