सात चोरों ने मिलकर हीरे चुराए . वो हीरों को लेकर जंगल में भाग गए, रात वोही काटने लगे . दो चोरो ने सोचा की जब सब सो रहे हैं तो वो सारा हीरा आपस में बराबर बाँट कर भाग जाए . लेकिन उन्होंने देखा की बराबर बांटने पर एक हीरा ज्यादा बच जा रहा हैं . उन्होंने तीसरे चोर को जगाया सोचा की तीन में बराबर बाँटले लेकिन उन्होंने देखा की बराबर बांटने पर फिर से एक हीरा बच गया , उन्होंने चौथे चोर को उठाया फिर पांचवे छठे .. हर बार एक हीरा बच जाता . जब उन्होंने सातवे चोर को जगाया तब जाके सबमे बराबर बराबर बंट पाया . उन्होंने कितने हीरे चुराये थे .
Answers
इसका सही जबाब है कि..
चोरों ने तीन सौ एक (301) हीरे चुराये।
Explanation:
हीरे थे कुल = 301
जब चोरो ने हीरे चुराये और जंगल में रात काटने लगे, तो सात में पाँच सो रहे थे और दो चोर जाग रहे थे, तो जब उन्होंने आपस में हीरे बांटे तो दोनों के हिस्से आये...
150 × 2 = 300 (1 हीरा बच गया)
अब तीन चोर आपस में हीरे बांटते हैं, तो प्रत्येक के हिस्सें में हीरे आये..
100 × 3 = 300 (1 हीरा बच गया)
अब चार चोर आपस में हीरे बांटते हैं, तो प्रत्येक के हिस्सें में हीरे आये..
75 × 4 = 300 (1 हीरा बच गया)
अब पाँच चोर आपस में हीरे बांटते हैं, तो प्रत्येक के हिस्सें में हीरे आये..
60 × 5 = 300 (1 हीरा बच गया)
अब छह चोर आपस में हीरे बांटते हैं, तो प्रत्येक के हिस्सें में हीरे आये..
50 × 6 = 300 (1 हीरा बच गया)
फिर सातवां चोर भी जग गया, और सबने हीरे बांटे तो सातों चोरो में बराबर हीरे बंट गये, सबके हिस्से 43 हीरे आये।
7 × 43 = 301