Economy, asked by prasadrao67872, 2 months ago



स्टॉक के दो उदाहरण लिखिए।​

Answers

Answered by aanchalgupt
6

Answer:

स्टॉक चर के अन्य उदहारण हैं:-सम्पति, विदेशी ऋण, मूल सूची, खाद्यान्न भंडार आदि। स्टॉक एक समय बिंदु या निश्चित समय पर मापा जाने वाला चर है।

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- स्टॉक के दो उदाहरण लिखिए ?

उतर :-

स्टॉक :- स्टॉक का अर्थ होता है भंडार , यानि की वस्तुओं को जमा करके रखना l स्टॉक एक निश्चित समय पर मापा जाने वाला चर है l इसका कोई समय काल नहीं होता l

स्टॉक के उदाहरण निम्न है :-

  1. किसी व्यक्ति की कुल संपत्ति l
  2. हमारे देश पर कुल विदेशी ऋण l
  3. देश की कुल मुद्रा की मात्रा l
  4. गोदामों में जमा खाद्यान्न भंडार l

[ अगर हम किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते है तो हम उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक बन जाते हैं । ]

यह भी देखें :-

कीमत निम्नतम सीमा से क्या अभिप्राय है

https://brainly.in/question/38842502

Similar questions