संता के परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए
Answers
Explanation:
सांता शब्द की परिभाषा शांत शब्द का अर्थ उन्मादी ने होना किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी ना करना अपने मन को स्थिर रखना चुप रहना तेज नहीं बोलना इन सब अर्थों में हम शांत शब्द को मान सकते हैं शांतिप्रिय रहना मनुष्य का एक गुण है अगर आप में शांत होने का गुण नहीं है तो आप किसी भी व्यक्ति की श्रेष्ठ व्यक्ति की अच्छी बात को ध्यान से नहीं सुन पाते हैं और जैसे आप विद्यार्थी हैं आप कक्षा में बैठे हैं अध्यापक आप को पढ़ा रहे हैं और यदि आप शांत नहीं रह पा रहे हैं तो आप बीच-बीच में अपने दोस्तों के साथ या अध्यापक के साथ बदतमीजी करते हुए अशांत होते हैं कुछ कुछ बोलने लग जाते हैं चुपचाप गलत आवाजें आप निकालते हैं तो इससे आपका ही नुकसान होता है अब मैं आता हूं सांताक्रुज पर शाम से ही सांता शब्द बना आपको पता होना चाहिए दो लिंग होते हैं एक पुल्लिंग और एक ही स्थिति तो शांत शब्द पुल्लिंग है सांता साल की स्पेलिंग अधिकतर या कहें हमेशा आ की मात्रा जिन शब्दों क्या फ्री ने लगती है वह हम इस तरह लिंग मान सकते हैं धन्यवाद