Hindi, asked by ritesh9182184317, 2 months ago

संत कवियों ने नैतिकता पर विशेष महत्व क्यों दिया है​

Answers

Answered by samantha9393
1

Explanation:

नैतिकता का हमारे जीवन में बहुत बडा स्थान है । जगह जगह पर यह सुननें और देखनें को मिल जाता है कि अब नैतिकता बची ही कहां है। किंतु यह क्या ऐसा वास्त्विक में हैॽ बिना नैतिकता के घर, परिवार, गांव, कस्वा, शहर, यहां तक कि देश की अवधारणा भी नहीं की जा सकती है ।यह नैतिकता क्या है। हमें इस पर विचार करना है ।

नैतिकता मूलरूप से नीति से उत्पन्न हुई है ।नीति से नीतिक और इसी का अपभ्रनश नैतिक है । नीति से उत्पन्न भाव नैतिकता कहलाते हैं । नीति एक तरह की विचारधारा है जिसके अंतर्गत हमारे समाजिक ढांचे को मजबूत किया गया है ।

Similar questions