Hindi, asked by vpushpendra736, 2 months ago

स्टालिन के सामूहिक कार्यक्रम को समझाइए।​

Answers

Answered by wwwsurajgupta3933
11

Answer:

स्टालिनवाद (Stalinism) किसी विचारधारा या किसी दार्शनिक अवधारणा का नाम नहीं है। मोटे तौर पर साम्यवादी समाज के निर्माण के लिए जोसेफ स्टालिन द्वारा सोवियत संघ में अपनायी गयी नीतियों का समुच्चय ही स्टालिनवाद कहलाता है। रूस में हुई बोल्शेविक क्रांति और उसके नेता लेनिन की मृत्यु के बाद तीन दशकों में धीरे-धीरे एक राजनीतिक परिघटना के रूप में इसका विकास हुआ।

Answered by srai50507
0

Answer:

1 सभी किसानों को सामूहिक खेतो(कोलखोज) में काम करने का आदेश दे दिया गया।

2 ज्यादातर जमीन और साजो समान सामूहिक खेतो के स्वामित्व में सौंप दिए गए।

3 1930 से 1933 की खराब फसल के बाद सोवियत इतिहास का सबसे बड़ा अकाल पड़ा जिसमें 40 लाख से ज्यादा लोग मारे गए।

Similar questions