Hindi, asked by sandeepmarrpa2, 1 month ago

स्टील संरचना के अवयवों के अभिकल्पन के लिए कौन का उपयोग किया जाता है​

Answers

Answered by Itzintellectual
0

Answer:

hkcwxhchvhocwhovxhowvhoxvwoj

Explanation:

vxjpsgxupwgxuowvhoxvhowvxxgjxgu

Answered by annukushwaha485001
2

Answer:

स्टील संरचना-

स्टील से अभिप्राय जिसमें जंग ना लगे, उसे स्टेनलेस स्टील कहा जाता है। ये स्टील का ऐसा प्रकार है जो हवा, आर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक एसिड्स से भी खराब नहीं होता है। साधारण स्टील की तुलना में स्टेनलेस स्टील ज्यादा ताप सह सकता है। इसके लिए स्टील में क्रोमियम मिलाया जाता है।

स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए स्टील में 15-20% क्रोमियम और 8-10% निकेल मिलाया जाता है। कई बार लोहे में ताम्बा, कोबाल्ट, टाइटेनियम, गंधक और नाइट्रोजन मिलाकर भी स्टेनलेस स्टील बनाया जाता है।

स्टेनलेस स्टील के अविष्कार का किस्सा काफी रोचक है। 1871 में हैरी ब्रियरले, बंदूक के बैरल के लिए ऐसा कुछ बनाना चाह रहे थे जो पानी से भी ख़राब ना हो और किसी केमिकल का भी उस पर कोई प्रभाव ना पड़े। उनकी इस कोशिश के चलते, उन्होंने अनजाने में और ग़लती से एक नयी प्रकार की मिश्र धातु बना डाली, जो थी स्टेनलेस स्टील।

पहले इसे रस्टलेस स्टील कहा गया लेकिन बाद में इसका नाम स्टेनलेस स्टील रख दिया गया। पहले स्टेनलेस स्टील में 0.24% कार्बन और 12.8% क्रोमियम मिलाया गया था।

Explanation:

इसमें 15-20% क्रोमियम, 8-10% निकेल तथा साधारण स्टील होता है।

Similar questions