सीता ने जंगल जाने का क्या तर्क दिया
Answers
Answer:
सीता ने तर्क दिया- “मेरे पिता का आदेश है कि मैं छाया की तरह हमेशा आपके साथ रहूँ।”
अतिरिक्त जानकारी:राम निवास के सामने काफ़ी भीड़ लगी थी। लक्ष्मण जी भी वहीं मौजूद थे। चारों तरफ काफ़ी चहल-पहल थी। भवन को सजाया गया था। उसकी सुंदरता देखते ही बनती थी। सुमंत के वहाँ पहुँचते ही शोर शराबा काफ़ी बढ़ गया। लोगों ने समझा कि वह राज्याभिषेक के लिए राम को आमंत्रित करने आए हैं। सुमंत ने राम को बताया कि महाराज दशरथ ने उन्हें बुलाया है। दोनों राजकुमार राजसी वस्त्रों में सुसज्जित होकर महाराज दशरथ से मिलने गए। अचानक बुलावे का कारण वे दोनों भाई नहीं समझ पा रहे थे। दरबार में जनता राम की जय जयकार में लगी हुई थी
राम ने सीता को साथ वन न जाने के लिए तर्क देते हुए समझाया कि वन का जीवन बहुत कठिन है। वहाँ न तो रहने का ठिकाना होता है और न ही अच्छा भोजन मिल पाता है। वहाँ कदम-कदम पर कठिनाइयाँ खड़ी होती रहती हैं। आप महलों में पली हैं। अत: आप महल में ही रहिए। सीता ने राम के साथ वन जाने के लिए तर्क देते हुए कहा कि मुझे पिता जी ने आदेश दिया था कि मैं छाया की भाँति सदा आपके साथ रहूँ। इसलिए मैं आपके साथ वन जाऊँगी।
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257